Advertisement

वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, बलिदान चिन्ह विवाद के बीच होगी कड़ी टक्कर ( प्लेइंग XI, प्रिव्यू)

लंदन, 8 जून | अपने पहले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम रविवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में रविवार को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच के परिणाम को जानने

Advertisement
वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, बलिदान चिन्ह विवाद के बीच होगी कड़ी टक्कर ( प्लेइंग XI, प
वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, बलिदान चिन्ह विवाद के बीच होगी कड़ी टक्कर ( प्लेइंग XI, प (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 08, 2019 • 05:36 PM

लेकिन भारत को यह नहीं भूलना चाहिए की आस्ट्रेलिया के पास डेविड वार्नर जैसा बल्लेबाज भी है जो बेहतरीन फॉर्म में है। वार्नर भारतीय गेंदबाजों को पसंद करते हैं। उन्हें रोकना भी भारत के लिए चुनौती होगी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 08, 2019 • 05:36 PM

वहीं स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, ग्लैन मैक्सवेल और नाथन से भारत को बच कर रहना होगा। 

Trending

गेंदबाजी की बात आती है तो भारत को इन फॉर्म स्टार्क से काफी परेशानी हो सकती है। स्टार्क ने पिछले मैच में बताया था कि वह बड़े शिकार करने के शौकिन है। उन्होंने शुरुआत में क्रिस गेल और अंत में आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट और जेसन होल्डर के विकेट ले वेस्टइंडीज से जीत छीन ली थी। 

स्टार्क के लिए शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली मुख्य विकेट रहेंगे। आस्ट्रेलिया जानती है कि अगर उसने भारत के शीर्ष-3 को जल्दी समेट दिया तो भारत बड़ा स्कोर नहीं कर सकता और न ही बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकता। 

सिर्फ स्टार्क ही नहीं पैट कमिस पर भी यह जिम्मेदारी होगी। 

लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने भारत में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी कारण वह विश्व कप टीम में जगह बना पाने में सफल रहे। एक बार फिर उन्हें अपने प्रदर्शन को दोहराना है। 

जाम्पा के ऊपर मध्य में रन रोकने और विकेट निकालने की जिम्मेदारी है। मध्यक्रम में आस्ट्रेलिया को नंबर-4 पर लोकेश राहुल, केदार जाधव, धोनी और हार्दिक पांड्या का सामना करना होगा। दोनों टीमें अपनी अंतिम-11 में बदलाव करें इसकी संभावना कम ही लगती है। 

टीमें (संभावित) : 

आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा। 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

Advertisement


Advertisement