टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारत के लिए प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली और केएल राहुल भी खेलते हुए दिखेंगे। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे इस अभ्यास मैच का महत्व काफी बढ़ चुका है क्योंकि अपनी तैयारियों को परखने के लिए भारतीय टीम के पास सिर्फ दो ही मैच हैं।
Also Read: Live Cricket Scorecard
वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज हारकर इस अभ्यास मैच में उतरेगी। ऐसे में आरोन फिंच एंड कंपनी के लिए भी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा। ऐसे में बेशक ये अभ्यास मैच है लेकिन दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। क्योंकि ये अभ्यास मैच है इसलिए भारत के पास अपने सभी बल्लेबाजों को बैटिंग देने का मौका रहेगा।