india vs australia ravindra jadeja clean bowled pat cummins by yorker in sydney test (Image Credit : Twitter)
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की नाबाद शतकीय पारी के दम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया लेकिन रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने भी मैच में वापसी कर ली। जडेजा ने चार कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की मैच में वापसी कराई। हालांकि, इस दौरान जडेजा यॉर्कर्स का शानदार इस्तेमाल करते हुए नजर आए।
जडेजा ने पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पैट कमिंस को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद इसी तरह की गेंद पर नाथन लॉयन को LBW आउट किया।
जब जडेजा ऑस्ट्रेलियाई पारी का 95वां ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस ने उन्हें क्रीज के बाहर निकल कर खेलने की कोशिश की और खुद को यॉर्क कर बैठे। गेंद उनके बल्ले से दूर रह गई और कमिंस क्लीन बोल्ड हो गए।