India vs Australia: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने रविचन्द्रन अश्विन के शो 'DRS with Ash' के दौरान कई राज खोले। रिकी पोंटिंग ने 2001 में भारतीय सरजमीं पर उस टेस्ट सीरीज को लेकर खुलकर बातचीत की जिसमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें काफी परेशान किया था।
2001 की यह सीरीज रिकी पोंटिंग के लिए किसी भयानक सपने से कम नहीं थी। जहां एक ओर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूरी तरफ रिकी पोंटिग ने इस सीरीज के दौरान पांच पारियों में 3.4 की औसत से महज 17 रन बनाए थे। पोंटिंग ने कहा कि, 'हरभजन सिंह के साथ मैदान पर मेरी कुछ अविश्वसनीय बैटल हुई हैं और शायद ज्यादातर वह मुझसे बेहतर थे। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में। मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे टेस्ट क्रिकेट में जितनी बार आउट किया है शायद ही और किसी ने आउट किया हो।'
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, 'मुझे 2001 की सीरीज याद है। मुझे लगता है कि उस सीरीज के दौरान हरभजन ने मुझे काफी आउट किया था। वह बहुत कम गेंदों में मुझे आउट कर देते थे। मुझे याद है जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया। आगे बढ़कर गेंद को खेलने की कोशिश की। लेकिन मैं शॉर्ट लेग पर कैच हो गया।