तीसरे टेस्ट में विराट कोहली एक नहीं बल्कि पूरे 10 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ! Images (Twitter)
25 दिसंबर। 26 दिसंबर को तीसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में खेला जाएगा। एक बार फिर क्रिकेट फैन्स कोहली से विराट परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास 10 रिकॉर्ड बनानें का खास मौका होगा।►
विराट कोहली यदि मेलबर्न टेस्ट में 181 रन बना पाने में सफल रहे तो साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन जाएगें। साल 2018 में कोहली ने अबतक 2653 रन बनाए हैं । आपको बता दें साल 2015 में रिकी पोटिंग ने 2833 रन बनाए थे।
मेलबर्न में कोहली एक शतक जमा पाने में सफल हो गए तो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में साल 1998 में 12 शतक जमाए थे। साल 2018 में विराट ने 5 टेस्ट शतक और 6 वनडे शतक जमाए हैं।