India vs Australia 3rd Test Match Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ट्रैविस हेड को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत को पांचवें दिन जीत के 54 ओवरों में लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 2.1 ओवर के खेल के बाद खराब रोशनी के कारण मैच रोका गया और फिर तेज बारिश ने खलल डाला। जिसके बाद मुकाबले को खत्म करने का फैसला लिया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन दूसरी पारी में 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 274 रन की हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 22 रन और एलेक्स कैरी ने नाबाद 20 रन औऱ ट्रैविस हेड ने 17 रन की पारी खेली।