भारत के खिलाफ पहले टी-20 से पहले बांग्लादेश का यह खिलाड़ी इस वजह से रोने लगा
1 नवंबर। बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाड़ी
1 नवंबर। बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाड़ी पहले टी-20 से पहले अभ्यास सत्र के दौरान मास्क पहनकर अभ्यास किया।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों को वायु प्रदूषण के चलते ऐसा करना पड़ा। गौरतलब है कि साल 2017 में जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच दिल्ली में हो रहा था तो श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर मैदान पर फील्डिंग करने उतरे थे। उस दौरान कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तबीयत भी खराब हुई थी।
Trending
इसके अलावा आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी लिट्टन दास को लेकर एक खबर मीडिया में रिपोर्ट की गई है। खबर है कि लिट्टन दास बैन किए गए दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन को लेकर इमोशनल हो गए हैं।
रिपब्लिक वर्ल्ड में छपी एक खबर के अनुसार एएनआई से बातचीत करने को दौरान जब उनसे शाकिब अल हसन को लेकर सवाल किया गया तो वो उदास हो गए। लिट्टन दास ने शाकिब अल हसन को बांग्लादेश का बेस्ट खिलाड़ी बताते हुए कहा कि टीम को उनकी कमी खलेगी। इसके साथ - साथ लिट्टन दास ने कहा कि शाकिब एक महान खिलाड़ी हैं और इस सीरीज में यकिनन उनकी कमी खलेगी।
इसके साथ - साथ लिट्टन दास ने आगे ये भी कहा कि भले ही बांग्लादेश की टीम भारत से कम अंतर वाले मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है लेकिन उन्हें पूरा यकिन है कि इस बार पासा पलटेगा।