बर्मिघम (इंग्लैंड), 15 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को बचाए रखने के प्रयास के क्रम में मौजूदा चैम्पियन भारत का सामना सेमीफाइनल में आज बांग्लादेश से होगा। भारत प्रतिद्वंद्वी टीम बांग्लादेश के बीते वर्षो के प्रदर्शन को देखते हुए उसे कमजोर टीम समझने की भूल नहीं करेगा। दोनों टीमें एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगी।
बांग्लादेशी टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अहम मैच में न्यूजीलैंड को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 34 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश ने 264 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
खराब स्थिति में पहुंचने के बाद टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की थी, जो बांग्लादेश की तरफ से वन डे क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।