Advertisement

क्या कानपुर में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा दूसरे टेस्ट में मौसम का हाल

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमें कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट का इंतज़ार कर रही हैं।

Advertisement
क्या कानपुर में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा दूसरे टेस्ट में मौसम का हाल
क्या कानपुर में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा दूसरे टेस्ट में मौसम का हाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 24, 2024 • 01:18 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के प्रतिष्ठित ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और बांग्लादेश को सीरीज में हार से बचने के लिए हर हाल में इस टेस्ट को जीतना होगा लेकिन इस दूसरे टेस्ट से पहले मौसम ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 24, 2024 • 01:18 PM

पहले टेस्ट में 280 रनों की निर्णायक जीत के बाद मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है और इस सीरीज़ में फिलहाल भारत का पलड़ा भारी है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की वजह से मैच में काफी व्यवधान आ सकता है। मैच के पहले कुछ दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान काफ़ी निराशाजनक नजर आ रहा है।

Trending

27 सितंबर को पहले दिन बारिश की 92% संभावना है, साथ ही पूरे दिन आंधी-तूफ़ान आने का अनुमान है। दूसरे दिन भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा, बारिश की संभावना 49% है। जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, बारिश की संभावना बनी रहेगी। तीसरे दिन का पूर्वानुमान देखें तो 65% और चौथे दिन 56%, अंतिम दिन बारिश की संभावना घटकर मात्र 5% रह जाती है।

ऐसी मौसम के बीच फैंस को ये डर सता रहा है कि कहीं ये मैच पूरी तरह धुल ना जाए। अगर बारिश लगातार जारी रही, तो ये दोनों टीमों की महत्वाकांक्षाओं में बाधा डाल सकती है, जिससे संभावित रूप से मैच को रद्द करना पड़ सकता है और भारत को सीरीज में 1-0 से जीत मिल सकती है। हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ये कभी नहीं चाहेगी कि ये टेस्ट बारिश के चलते रद्द हो जाए क्योंकि घरेलू परिस्थितियों में भारत के पास इस टेस्ट को जीतकर क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश के खिलाफ़ 12 जीत और सिर्फ़ दो ड्रॉ के साथ उनका टेस्ट रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। दूसरी ओर, नजमुल हुसैन शांतो की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम के पास जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जीत के अलावा कोई भी नतीजा उन्हें सीरीज़ से खाली हाथ ले जाएगा। ड्रॉ होने पर सीरीज़ 1-1 से बराबर हो जाएगी, जिससे दोनों टीमों को बहुत कुछ साबित करना होगा।

Advertisement

Advertisement