भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के प्रतिष्ठित ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और बांग्लादेश को सीरीज में हार से बचने के लिए हर हाल में इस टेस्ट को जीतना होगा लेकिन इस दूसरे टेस्ट से पहले मौसम ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
पहले टेस्ट में 280 रनों की निर्णायक जीत के बाद मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है और इस सीरीज़ में फिलहाल भारत का पलड़ा भारी है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की वजह से मैच में काफी व्यवधान आ सकता है। मैच के पहले कुछ दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान काफ़ी निराशाजनक नजर आ रहा है।
27 सितंबर को पहले दिन बारिश की 92% संभावना है, साथ ही पूरे दिन आंधी-तूफ़ान आने का अनुमान है। दूसरे दिन भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा, बारिश की संभावना 49% है। जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, बारिश की संभावना बनी रहेगी। तीसरे दिन का पूर्वानुमान देखें तो 65% और चौथे दिन 56%, अंतिम दिन बारिश की संभावना घटकर मात्र 5% रह जाती है।