Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलकाता टेस्ट: ऐतिहासिक टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट !

कोलकाता, 22 नवंबर | बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के साथ शुक्रवार से यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हुए पहले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दो मैचों की सीरीज में...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 22, 2019 • 12:57 PM
कोलकाता टेस्ट: ऐतिहासिक टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग XI की पूरी लिस
कोलकाता टेस्ट: ऐतिहासिक टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग XI की पूरी लिस (twitter)
Advertisement

कोलकाता, 22 नवंबर | बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के साथ शुक्रवार से यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हुए पहले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से जीत हासिल की थी।

यह दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट है। भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं।

इस मैच के लिए खास तैयारियां की गई हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस मैच के लिए भारत आ चुकी हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मैच का लुत्फ लेंगी।

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने इसे एक ऐतिहासिक पल करार दिया। शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम इस मैच के लिए तैयार है। कोच ने यह भी कहा कि यह रोचक होगा कि गेंद किस तरह का बर्ताव करती है और खिलाड़ी इसके साथ कैसे तालमेल बनाते हैं।

बांग्लादेश टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि पिंक बॉल क्रिकेट का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। यह हमारा पहला मैच है और नई गेंद के साथ तालमेल बनाने में वक्त लगेगा। बांग्लादेशी कोच के मुताबिक उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में लाने का भरसक प्रयास करेंगे।

टीमें :-

भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।

बांग्लादेश : मोमीनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, ईमरुल कायेस, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महमदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement