India vs Bangladesh: टी20 सीरीज में इन 5 भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी हर किसी की नजर, धवन का करियर दांव पर !
भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होगा। पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली मैदान पर खेला जाएगा। हमेशा की तरह इस बार भी टी-20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजो का धमाका देखने को मिल
भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होगा। पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली मैदान पर खेला जाएगा। हमेशा की तरह इस बार भी टी-20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजो का धमाका देखने को मिल सकता है। ऐसे में ये देखना होगा कि इस बार सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा क्या कमाल कर पाते हैं। ऐसे में आईए जानते हैं 5 ऐसे भारतीय बल्लेबाज जिनपर फैन्स की रहेगी नजर।
रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिखाया। बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने दोहरा शतक और शतक जमाकर खुद को साबित कर दिया। अब हिट मैन का शो बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान देखने को मिलेगा। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा किस तरह का धमाका अपनी बल्लेबाजी से कर पाते हैं।
Trending
रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज तो सफल हैं ही बल्कि कप्तान के तौर पर भी जबरदस्त हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी-20 में 15 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 12 में भारत को जीत दिलाई है। वहीं आईपीएल में अपनी कप्तानी के दौरान 4 खिताब मुंबई इंडियंस को दिलाई है। फैन्स भी छोटे फॉर्मेट में खासकर रोहित की कप्तानी देखना चाहते हैं।
संजू सैमसन
विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल करने वाले संजू सैमसन का सिलेक्शन टी-20 सीरीज के लिए हुआ है। काफी समय से संजू सैमसन को लेकर भारतीय क्रिकेट में चर्चा हो रही है। संजू सैमसन नंबर 4 के बल्लेबाज हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि संजू को प्लेइंग XI में मौका मिलता है या नहीं। संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर भी अपनी भागी दारी दे सकते हैं।