बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस समय होगा, धोनी की नहीं होगी वापसी !
23 अक्टूबर। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम अब टी-20 सीरीज खेलेगी। 24 अक्टूबर को यानि आज टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के बाद
23 अक्टूबर। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम अब टी-20 सीरीज खेलेगी। 24 अक्टूबर को यानि आज टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। आपको बता दें कि अपडेट है कि धोनी इस बार भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा चयनकर्ता टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 1 बजे के बाद कर सकते हैं।
Update: Sorry to disappoint fans...but no Dhoni...not just as yet. Good news...no #dhoniretirement as well!
Trending
— G. S. Vivek (@GSV1980) October 24, 2019
वैसे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से कोहली को आराम दिया गया है जिसके कारण रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा शिखर धवन, केएल राहुल की वापसी हो सकती है। मध्यम क्रम की जिम्मेदारी मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, धोनी/ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाने वाले संजू सैमसन को टीम में मौका मिल सकता है।
वहीं बात करें क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर स्पिन डिपार्टमेंट के तौर पर टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी का भार एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और नवदीप सैनी के कंधे पर होगा। वैसे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भुवी, धोनी और संजू सैमसन अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं हर किसी की नजर इन्हीं बातों पर होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन/ ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।