India vs Bangladesh Test Record: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, फिर दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले भारतीय समय अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे। आइए इस सीरीज से पहले जानते हैं कुछ खास बातें।
भारत-बांग्लादेश टेस्ट रिकॉर्ड
भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच नवंबर 2000 में खेला गया था। हालांकि पिछले 23 साल में दोनों टीमों के बीच कुल 13 टेस्ट मैच ही खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का दबदबा रहा है। भारत ने इन मुकाबलों में से 11 टेस्ट जीते हैं और बांग्लादेश खाता भी नहीं खोल पाई है। सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब बांग्लादेश टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज दिसंबर 2022 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेली गई थी, जिसे भारतीय टीम ने 2-0 से जीता था।