Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-बांग्लादेश का सीरीज का शेड्यूल- टीमें, टेस्ट रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

India vs Bangladesh Test Record: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, फिर दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन...

Advertisement
India vs Bangladesh Test Series 2024 Schedule Teams venue head to head record
India vs Bangladesh Test Series 2024 Schedule Teams venue head to head record (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 10, 2024 • 09:47 AM

India vs Bangladesh Test Record: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, फिर दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले भारतीय समय अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे। आइए इस सीरीज से पहले जानते हैं कुछ खास बातें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 10, 2024 • 09:47 AM

भारत-बांग्लादेश टेस्ट रिकॉर्ड

Trending

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच नवंबर 2000 में खेला गया था। हालांकि पिछले 23 साल में दोनों टीमों के बीच कुल 13 टेस्ट मैच ही खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का दबदबा रहा है। भारत ने इन मुकाबलों में से 11 टेस्ट जीते हैं और बांग्लादेश खाता भी नहीं खोल पाई है। सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब बांग्लादेश टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज दिसंबर 2022 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेली गई थी, जिसे भारतीय टीम ने 2-0 से जीता था।  

भारत-बांग्लादेश टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 840 रन (9 पारी)

मुशफिकुर रहीम- 604 रन (15 पारी)

राहुल द्रविड़- 560 रन (10 पारी)

चेतेश्वर पुजारा- 468 रन (8 पारी)

विराट कोहली- 437 रन (9 पारी)

भारत-बांग्लादेश टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 गेंदबाज

जहीर खान- 31 विकेट (14 पारी)

ईशांत शर्मा- 25 विकेट (13 पारी)

रविचंद्रन अश्विन- 23 विकेट (11 पारी)

उमेश यादव- 22 विकेट (12 पारी)

शाकिब अल हसन- 21 विकेट (12 पारी)

भारत-बांग्लादेश टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप 5 गेंदबाज

सचिन तेदुलकर - 5 शतक

राहुल द्रविड़- 3 शतक

मुरली विजय- 2 शतक

गौतम गंभीर- 2 शतक

विराट कोहली- 2 शतक

भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच - 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई

दूसरा टेस्ट मैच - 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर.

टीमें इस प्रकार हैं

इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई, जिन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। कार एक्सीडेंट के चलते वह 20 महीने से टीम से बाहर थे। इसके बाद पहली बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को मौका मिला है।  

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

नोट: फिलहाल बांग्लादेश टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

Advertisement

Advertisement