India vs England 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी चौंकाने वाली है।
सूर्यकुमार यादव जिन्होंने कल अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए इस बात के संकेत दिए थे कि वह पहले टी-20 मैच में डेब्यू कर सकते हैं उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। सूर्यकुमार यादव से पहले श्रेयर अय्यर को प्राथमिकता दी गई है। वहीं रोहित शर्मा को भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।
सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना विराट कोहली का काफी चौंकाने वाला फैसला है। हालांकि फैंस को उम्मीद होगी कि 5 टी-20 में शायद अन्य मैचों में सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिले और भारत की तरफ से खेलने का उनका सपना पूरा हो जाए।