Ind vs Eng: विराट कोहली हुए ट्रोल, 0 पर आउट होकर एकबार फिर किया फैंस को निराश

India vs England 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर सभी को निराश किया है। विराट कोहली आदिल रशिद की गेंद पर खाता भी नहीं खोल सके और 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली के फैंस लंबे समय से उनके शतक का इंतजार कर रहे थे लेकिन फैंस के हाथ एकबार फिर निराशा लगी। विराट कोहली के 0 पर आउट होने के बाद वह ट्रोल हो रहे हैं। कुछ लोग कोहली को पनौती बता रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स कोहली की तुलना पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से कर रहे हैं।
Trending
#INDvEND
Virat Kohli today match
Expectation Reality pic.twitter.com/CO3QLi1d6K— Chinta.Mukt (@Chintamukt_) March 12, 2021Virat Kohli after scoring 0 in consecutive match - pic.twitter.com/KYEWzQFOku
— त्रि-Vines (@trilochann45) March 12, 2021#INDvEND
— Ex Bhakt (@tadipaar_hun) March 12, 2021
Kohli dropped Rohit.
And out on Duck.
pic.twitter.com/iUBSCP9qQA*Scene from the dressing room*#INDvEND pic.twitter.com/1jSnKJiYSD
— D J (@djaywalebabu) March 12, 2021बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड टीम का यह फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ। टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में जल्द दो विकेट गंवा दिए। वहीं पंत भी कुछ खास नहीं कर सके। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।