IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी 287 रनों पर सिमटी, शमी ने किया आखिरी शिकार
बर्मिघम, 1 अगस्त (CRICKETNMORE): | इंग्लैंड अपने ऐतिहासिक 1000वें टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करेगा। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर
बर्मिघम, 1 अगस्त (CRICKETNMORE): | दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही दूसरे दिन मोहम्म शमी ने एस करन को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड की पहली पारी को 287 रनों पर लुढ़का दी।
मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, अश्विन ने 4 विकेट तो वहीं एक - एक विकेट उमेश यादव और इशांत शर्मा को मिला।देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
भारत को इंग्लैंड की पारी समेटने के लिए केवल एक विकेट की दरकार है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
अश्विन की शानदार गेंदबाजी के बल पर भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी को 9 विकेट पर 285 रनों पर रोक दिया है। । भारत के तरफ से अश्विन ने 4 तो वहीं 2 विकेट मोहम्मद शमी उमेश शर्मा और इशांत शर्मा ने एक - एक विकेट चटकाए।
इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 163 रन बना लिए हैं। जो रूट 65 और जॉनी बेयरस्टो ने 27 रन बनाए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इससे पहले लंच के बाद भारत को एक और सफलता मिली। केटन जेनिंग्स को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर पवेलियन पहुंचाया। केटन जेनिंग्स 42 रन बनाकर आउट हुए।
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने डेविड मलान को भी आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है।
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच कर इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट पर 83 रन बना लिए हैं। केटन जेनिंग्स और जो रूट जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
जो रूट लंच तक 31 रन और केटन जेनिंग्स 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अबतक 57 रन की पार्टनरशिप हो गई है।
आर.अश्विन ने एलिस्टर कुक को क्लीन बोल्ड कर इतिहास रचा है। 11 साल के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय स्पिनर ने एशिया से बाहर टेस्ट सीरीज की पहली विकेट हासिल की है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
The last time an Indian spinner before R Ashwin today to take the first wicket of a series outside Asia was Anil Kumble (Phil Jacques stumped by MS Dhoni) at the MCG in 2007. #ENGvIND
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 1, 2018
भारत की टीम को एलिस्टर कुक के रूप में पहली सफलता मिल गई है। भारत के अश्विन ने अपनी शानदार रहस्यमी गेंद पर एलिस्टर कुक को क्लिन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी है। इस समय इंग्लैंड 37 रन पर 1 विकेट खो चुका है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Bowlers Who Have Dismissed Alastair Cook For More Than 5 Times in Tests
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 1, 2018
12 M Morkel
9 Boult / Johnson
8 ***ISHANT*** / R Harris / Lyon
7 Jadeja / Ashwin
6 Gul / Mohd Amir / Starc / Siddle
***Before the start of Edgbaston Test*** pic.twitter.com/VPCcAvWFll
इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक और केटन जेनिंग्स संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक तरफ जहां इशांत शर्मा अपनी गेंदबाजी से असर छोड़ने में सफल रह रहे हैं वहीं दूसरी ओर उमेश यादव शॉर्ट गेंद डालकर दोनों ओपनरों के ऊपर दबाव हटाने का काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इशांत शर्मा की गेंद पर केटन जेनिंग्स का कैच स्लिप में रहाणे ने छोड़ दिया है। वरना इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लगा होता। स्कोरकार्ड
इंग्लैंड अपने ऐतिहासिक 1000वें टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करेगा। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड 1000 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बन गया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मैच से इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को बाहर बैठाने का फैसला किया, वहीं केएल राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज शामिल किए हैं। कोहली ने सिर्फ एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में चुना है।
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हाíदक पांड्या, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।
इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।