Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली ने बचाया भारत को हार से, रोमांचक टेस्ट मैच हुआ ड्रा

राजकोट, 13 नवंबर | सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को चौथी पारी में इंग्लैंड से मिले 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मैच समाप्त होने तक छह

Advertisement
कोहली ने बचाया भारत को हार से, रोमांचक टेस्ट मैच हुआ ड्रा
कोहली ने बचाया भारत को हार से, रोमांचक टेस्ट मैच हुआ ड्रा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2016 • 05:16 PM

राजकोट, 13 नवंबर | सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को चौथी पारी में इंग्लैंड से मिले 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मैच समाप्त होने तक छह विकेट पर 172 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। मैच समाप्त होने तक कप्तान विराट कोहली 49 और रवींद्र जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड बल्लेबाज हसीब हमीद के चलते दो भारतीय क्रिकेटर आपस में भिड़े: BREAKING

चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय 100 के स्कोर के भीतर चार अहम विकेट गंवा चुकी थी, जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को भारत के हारने का डर सताने लगा था। लेकिन कप्तान कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 और जडेजा के साथ नाबाद 31 रनों की साझेदारी करते हुए मैच बचा लिया। BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। पहली पारी में भी उन्होंने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए थे। भारत का अभी खाता भी नहीं खुला था कि गौतम गंभीर, क्रिस वोक्स की गेंद जोए रूट को थमा बैठे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (18) ने मुरली विजय (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला।

राशिद ने हालांकि इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले ही पुजारा को पगबाधा कर दिया। मुरली विजय का विकेट भी राशिद ने ही चटकाया। अजिंक्य रहाणे (1) अगले ही ओवर में मोइन अली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।  आउट होने के बाद भी गौतम गंभीर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

इससे पहले मैच के पांचवें दिन भोजनकाल के ठीक बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 310 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान एलिस्टर कुक (130) का विकेट गिरते ही इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित की। कुक का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका।

बिना विकेट गंवाए 114 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की पारी को कप्तान कुक ने पदार्पण मैच खेल रहे हसीब हमीद (82) के साथ सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने रविवार को टीम के स्कोर में 66 रनों का और इजाफा किया।

भारत को पहली सफलता हासिल करने में रविवार को करीब 22 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। अमित मिश्रा ने 180 के कुल योग पर अपनी ही गेंद पर हमीद का कैच लपका। मिश्रा ने अगले ही ओवर में जोए रूट (4) को चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।  मैदान पर उतरते ही कोहली ने किया इंग्लैंड के खिलाफ ये खास कारनामा

इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट (124), मोइन अली (117) और स्टोक्स (128) की शतकीय पारियों की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने भी मुरली विजय (126), चेतेश्वर पुजारा (124) और रविचंद्रन अश्विन (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी बदौलत पहली पारी में 488 रन बनाए। DRS इस्तमाल होने के बाद भी इस भारतीय दिग्गज को अंपायर ने दिया गलत आउट, क्रिकेट फैन्स खफा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2016 • 05:16 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement