INDvsENG: 'छोटा आदमी गुंडई करना चाहता है करने दो', मोईन अली की ताबड़तोड़ पारी के बाद हुई मीम्स की बरसात
India vs England 2nd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया है। मोईन अली ने 18 गेंदों
India vs England 2nd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच को 317 रनों से जीत लिया है। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फैंस को काफी एंटरटेन किया।
मोईन अली ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान मोईन अली ने 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। मोईन अली जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वह टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह उल हक के सबसे तेज 21 गेंदों पर 50 रनों के स्कोर को तोड़ देंगे।
Trending
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और कुलदीप यादव की फिरकी में वह फंस गए। कुलदीप यादव ने गेंद को घुमाया और मोईन अली ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की वह गेंद को मिस कर गए और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया। मोईन अली की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
Rcb after seeing Moeen Ali's batting in the 2nd innings of the 2nd Test: pic.twitter.com/qmqpWAyYCl
— Ayushman Nanda (@AyushmanN2k5) February 16, 2021
Moeen Ali After Being Released From the RCB- pic.twitter.com/DhxrCENUHG
— Ash (@pikachuwala) February 15, 2021#INDvENG #ENGvIND
— Nawabi Memer (@nawabi_memer) February 16, 2021
Back to back sixes marne ke baad
**lee Moeen Ali right now : pic.twitter.com/dIDRfcpduFRcb releases Moeen ali
— Yash Patil (@yashkabmilega) February 16, 2021
Moeen ali hits 3 back to back sixes to axar
Le axar who just got a 5 wicket haulpic.twitter.com/rElklCzigMअश्विन रहे मैच के हीरो: रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है। अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान कठिन पिच पर उन्होंने 106 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी अश्विन गेंदबाजी से कारगर साबित हुए हैं।