खुशखबरी: खेल दोबारा हुआ शुरू, भारतीय पारी को संभालने उतरी कोहली और रहाणे की जोड़ी
10 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी
10 अगस्त,(CRICKETNMORE)। लगातार बारिश के खलल के बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल दोबारा शुरू हो गया है। टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 15 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी है। क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे मौजूद हैं। पूरा स्कोरकार्ड
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरूआत बहुत खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (0) और केएल राहुल (8 रन) सिर्फ 10 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए दोनों विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं। देखें
Trending
भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ओवर की पांचवीं गेंद पर ही मुरली विजय (0) को बोल्ड कर दिया है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
इंग्लैंड की टी फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में ओली पोप औऱ क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं। शिखर धवन की जगह चेतेश्रवर पुजारा, वहीं उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है।
टीमें :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),रविचंद्रन अश्विन,कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या,ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद,क्रिस वोक्स।