Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में की जबरदस्त वापसी, इस बल्लेबाज ने भारत के गेंदबाजों पर

मोहाली (पंजाब), 26 नवंबर | इंग्लैंड ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में 62 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन

Advertisement
मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में की जबरदस्त वापसी, इस बल्लेबाज ने
मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में की जबरदस्त वापसी, इस बल्लेबाज ने ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 26, 2016 • 02:45 PM

मोहाली (पंजाब), 26 नवंबर | इंग्लैंड ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में 62 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयर्सटो (66) और जोस बटलर (38) क्रिज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 26, 2016 • 02:45 PM

VIDEO: जयंत यादव ने अपनी इस अक्लमंद वाली गेंद से जो रूट को दिया गच्चा

पहले सत्र में चार विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने दिन के दूसरे सत्र में अच्छी वापसी की और बेन स्टोक्स (29) के रूप में सिर्फ एक विकेट ही गंवाया और 113 रन बनाए। OMG: पार्थिव पटेल और DRS का अजब-गजब कनेक्शन

भोजनकाल तक बेयर्सटो 20 और स्टोक्स पांच रनों पर नाबाद लौटे थे। इंग्लैंड 92 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। दिन के दूसरे सत्र में इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 

साझेदारी मजबूत होती जा रही थी, लेकिन तभी स्टोक्स ने जडेजा की गेंद को आगे बढ़कर मारने का प्रयास किया, इसमें वह पूरी तरह से चूक गए और पार्थिव पटेल ने उन्हें आसानी से स्टंम्प किया।  मोहाली टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने रचा ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

बेन डकेट की जगह इस मैच में टीम में शामिल किए गए बटलर ने बेयर्सटो के साथ पारी को आगे बढ़ाया। बटलर के आने के बाद बेयर्सटो ने जडेजा की गेंद पर चौका मारते हुए 76 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

यहां से इन दोनों ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और बिना जोखिम लिए पारी को आगे बढ़ाया और सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। 

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लग गया होता। रवींद्र जडेजा अगर मोहम्मद समी की गेंद पर तीसरी स्लिप पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक का कैच पकड़ लेते तो भारत को बड़ी सफलता मिल जाती। 11वें ओवर में भी समी की गेंद पर रविचन्द्रन अश्विन ने कुक का दूसरा कैच टपकाया।

हालांकि 10वें ओवर में उमेश यादव ने हसीब हमीद (9) को 32 के कुल योग पर पवेलियन भेज मेजबानों को पहली सफलता जल्द ही दिला दी थी। इंग्लैंड के जोए रूट (15) से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह 15वें ओवर में 51 के कुल स्कोर पर जयंत यादव की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। कोहली की कप्तानी में रहाणे का नया कारनामा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

इंग्लैंड के खाते में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि अगले ही ओवर में अश्विन ने कुक का कैच छोड़ने की भरपाई की। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर इस टेस्ट से टीम में वापसी कर रहे विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कुक को कैच करा उनकी 27 रनों की पारी का अंत किया। समी भी आखिरकार भोजनकाल से पहले अपने खाते में विकेट डालने में कामयाब रहे। उन्होंने 27वें ओवर में मोइन अली को मुरली विजय के हाथों कैच का मेहमानों को चौथा झटका दिया।

 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement