Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने रचा टेस्ट क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड

मोहाली (पंजाब), 29 नवंबर| इंग्लैंड के खिलाफ पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय निचले क्रम ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया बल्कि कई अनोखे रिकार्ड भी अपने नाम किए

Advertisement
भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने रचा टेस्ट क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड
भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने रचा टेस्ट क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 29, 2016 • 12:38 AM

मोहाली (पंजाब), 29 नवंबर| इंग्लैंड के खिलाफ पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय निचले क्रम ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया बल्कि कई अनोखे रिकार्ड भी अपने नाम किए हैं। निचले क्रम में रवींद्र जडेजा (90), रविचन्द्रन अश्विन (72) और जयंत यादव (55) ने अर्धशतकीय पारियां खेलेते हुए भारत को पहली पारी में 417 के स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सातवें क्रम से नीचे के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हों। वहीं टेस्ट क्रिकेट में यह कुल 14वां मौका है जब सातवें क्रम के नीचे के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली हों।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 29, 2016 • 12:38 AM

सहवाग ने किया हैरान करने वाला खुलासा, धोनी के कारण बचा कोहली का क्रिकेट करियर

इसके अलावा यह चौथा मौका था जब भारत ने 200 रनों से ज्यादा से स्कोर पर अपने छह विकेट गंवाने के बाद दोगुना स्कोर बनाया हो। भारत का पहली पारी में छठा विकेट 204 के कुल योग पर गिरा था। इससे पहले भारत ने 1989-90 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार यह कारनामा किया था। भारत ने इस मैच में भी 204 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे और फिर उसके बाद 416 रन बनाए थे।

Trending

इस युवा खिलाड़ी के नाम होने जा रहा है क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कोहली, सचिन भी नहीं कर पाए

सातवें क्रम के नीच के बल्लेबाजों ने इस मैच में 230 रन बनाए हैं। इससे पहले दो ही बार ऐसा हुआ है जब सातवें क्रम के नीचे के बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रन जोड़े हों। इससे पहले 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 259 और 2013-14 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 259 रन बनाए थे।

एलेस्टर कुक को अपनी इस खतरनाक गेंद से अश्विन ने किया आउट, कुक रह गए हक्का बक्का: VIDEO

भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पिछले एक दशक में इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों में 24 बार 50 से अधिक का स्कोर किया है। 50 से ज्यादा स्कोर की 24 पारियों में से 12 तो पिछली दो श्रृंखलाओं में ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई हैं।

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

Advertisement

TAGS
Advertisement