Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड को हराने के लिए कोहली एंड कपंनी ने रची है ये बड़ी रणनीति

मोहाली (पंजाब), 25 नवंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम पूरे जोश और आत्मविश्वास से भरपूर है। शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वह एक बार

Advertisement
Image for मोहाली टेस्ट : पसंदीदा मैदान पर एक और जीत चाहेंगे मेजबान
Image for मोहाली टेस्ट : पसंदीदा मैदान पर एक और जीत चाहेंगे मेजबान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 25, 2016 • 06:48 PM

मोहाली (पंजाब), 25 नवंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम पूरे जोश और आत्मविश्वास से भरपूर है। शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वह एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म को जारी रख मेहमानों को पस्त कर श्रृंखला पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी। तीसरा टेस्ट यहां पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेला जाना है जोकि भारत के पंसदीदा मैदानों में से एक है। कोहली ने खोला अपनी लाइफ का काला सच,

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 25, 2016 • 06:48 PM

दूसरे टेस्ट मैच में स्पिन के फेर में फंसने के बाद इंग्लैंड की कोशिश तीसरे टेस्ट मैच में जीत कर श्रृंखला में वापसी करने की होगी। लेकिन उसके लिए यह रहा आसान नहीं है।

Trending

पीसीए का इतिहास भारत के पक्ष में है और इंग्लैंड के खिलाफ। भारत ने यहां कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं और अपराजित रहा है। भारत के यहां छह मैच ड्रॉ रहे हैं और पांच में उसे जीत मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें दो में वह विजेता रहा है और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस मैदान पहला टेस्ट 1994 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जिसमें भारत को हार मिली थी।

इतिहास पर अगर मेहमान टीम गौर करेगी तो उसे परेशानी हो सकती है। लेकिन उसके इस श्रृंखला में अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि वह मेजबानों को अच्छी टक्कर देगी।

बेशक भारतीय स्पिनरों और बल्लेबाजों ने अभी तक इंग्लैंेड को परेशानी में डाला है लेकिन इंग्लैंड के स्पिनरों और बल्लेबाज भी अभी तक पीछे नहीं रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने साबित कर दिया था कि वह भारत को कड़ी चनौती पेश करने वाले हैं और उन्होंने ऐसा किया भी है। मोहाली के पिच भी उनके लिए थोड़ी राहत की सांस लेकर आएगी क्योंकि इसका मिजाज तेज गेंदबाजों के पक्ष में है। BREAKING: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज तेज गेंदबाज

वहीं मेजबान टीम आत्मविश्वास से भरपूर है। अगर पिच स्पिन की मददगार नहीं रही तो उसके पास मोहम्मद समी, उमेश यादव जैसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने अभी तक इस श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी की है।

हालांकि मेजबानों के लिए सबसे बड़े हथियार रविचन्द्रन अश्विन ही रहेंगे और मेहमानों के लिए सबसे बड़े सिरदर्द भी। विशाखापट्नम से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जयंत यादव के टीम में बने रहने की संभावना अधिक है। जयंत के पक्ष में उनकी बल्लेबाजी भी है।

मेजबान टीम किसी तरह के बदलाव के मूड़ में नहीं होगी। उसके सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं। लोकेश राहुल ने दूसरे टेस्ट में वापसी की थी लेकिन बल्ले से असफल रहे थे। भारत के लिए सबसे बड़ा झटका इस मैच में रिद्धिमान साहा का बाहर जाना है।

साहा वेस्टइंडीज दौरे से ही निचले क्रम में रन बना रहे थे। चोट के कारण वह इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह पार्थिव पटेल आठ साल बाद टीम में वापसी करेंगे। इस मैच में विराट टेस्ट में अपने चार हजार रन पूरे सकते हैं। वह इस मुकाम से 109 रन दूर हैं। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

वहीं इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव निश्चित हैं। जोस बटलर अंतिम एकादश में बेन डकेट का स्थान लेंगे। वहीं क्रिस वोक्स चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह लेंगे। इंग्लैंड तीसरा बदलाव भी कर सकता है क्योंकि जफर अंसारी चोटिल हैं और उनकी स्वास्थय रिपोर्ट शनिवार सुबह ही आएगी। अगर वह फिट नहीं रहते हैं तो गारेथ बैटी उनका स्थान ले सकते हैं। बॉल टेम्परिंग के मामले में विराट कोहली का करारा जबाव, जानकर क्रिकेट फैन्स खुश होगें

इंग्लैंड के लिए जरूरी होगा कि कप्तान एलिस्टर कुक और जोए रूट बल्ले से रन बनाए। यह दोनों ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर आक्रमण को हताश कर सकते हैं और इंग्लैंड को भारत पर हावी होने के लिए यह करना बेहद जरूरी है। इस मैच में मोइन अली पर भी सबकी नजरें रहेंगी। वह टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेटों से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं। ये हैं कोहली की पुरनी गर्लफ्रेंड, इस तरह से साथ मे ंकिया करते थे मस्ती, फोटो

टीमें : (संभावित)

भारत :- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, करुण नायर, जयंत यादव और लोकेश राहुल।

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयर्सस्टो, जैक बॉल, गैरी बालांस, गारेथ बैटी, जोस बटलर, स्टीवन फिन, हासिब हमीद, मोइन अली, जफर अंसारी, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन।

Advertisement

TAGS
Advertisement