लाइव अपडेट्स: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, पांचवां दिन
केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू होने में कुछ ही समय है। भारत ने चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में 466 रन बना कर इंग्लैंड को जीत के लिए
इंग्लैंड और भारत के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है। मैच से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
Trending
आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौटी
लंच के बाद मेजबान इंग्लैंड का विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो औऱ रविंद्र जडेजा ने मोइन अली को अपना शिकार बनाया है। लंच के बाद इंग्लैंड चार विकेट गंवा चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 149 रन।
100 and 101 pic.twitter.com/Zza4wPE4Ni
— Maara (@QuickWristSpin) September 6, 2021
इंग्लैंड को चौथा झटका
ओली पोप के रूप में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पोप ने सिर्फ 2 रन ही बनाए। इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 146 रन
लंच तक इंग्लैंड 2 विकेट पर 131 रन
इंग्लैंड ने पांचवें दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी जीत से 237 रन दूर है। इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन बिना कोई विकेट गवाएं 77 रनों से आगे खेलने उतरी थी। शार्दुल ठाकुर ने रोरी बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं डेविड मलान रनआउट के रूप में आउट हुए। हसीब हमीग (62) औऱ कप्तान जो रूट (8) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
डेविड मलान आउट
डेविड मलान के रूप में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। पारी के 54वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में मलान रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड का स्कोर 124/2
Dawid Malan Is Run Out!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 6, 2021
.
.#ENGvIND #Cricket #dawidmalan #mayankagarwal pic.twitter.com/TWCcCAEgIY
भारत को पहली सफलता
रोरी बर्न्स के रूप में भारत को दूसरी पारी में पहली सफलता मिल गई है। शार्दुल ठाकुर ने बर्न्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। बर्न्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड का स्कोर 100/1