मुंबई टेस्ट मैच के तीसरे दिन विजय और कोहली का विराट धमाका, भारत को दिलाई 51 रनों की बढ़त
मुंबई, 10 दिसम्बर | कप्तान विराट कोहली (नाबाद 147) और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (124) की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 400 रनों के स्कोर का
मुंबई, 10 दिसम्बर | कप्तान विराट कोहली (नाबाद 147) और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (124) की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 400 रनों के स्कोर का मजबूत जवाब दिया है। ईशांत शर्मा की शादी में धोनी संग पहुंचे युवराज: PHOTOS
तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक भारत न सिर्फ इंग्लैंड के विशाल स्कोर को पार किया बल्कि उस पर 51 रनों की बढ़त भी ले ली। स्टम्प्स तक भारत ने 451 विकेट खोकर अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक कोहली के साथ जयंत यादव (30) विकेट पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बेहद ही हॉट है ये खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, देखकर दिवाने हो जाएगें
भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 146 रन बनाए थे। तीसरे दिन उसने पहले सत्र में एक विकेट गंवाया। इस सत्र में विजय और कोहली ने टीम की मौजूदा स्थिति की नींव रखी। लेकिन दिन के दूसरे सत्र में भारत ने चार विकेट गंवा दिए। इसी सत्र में कोहली और विजय के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी भी ़टूटी। विजय के जाने के बाद करुण नायर (13) पार्थिव पटेल (15) और रविचन्द्रन अश्विन (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। भारत ने पहले सत्र में 101 रन जोड़े थे और दूसरे सत्र में भी इतने ही रन अपने खाते में डाले।
Trending
OMG: अश्विन ने एक साथ तोड़ा हरभजन, कुंबले और कपिल देव के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को
दिन के अंतिम सत्र में रवींद्र जडेजा (25) और कोहली के बीच हुई 57 रनों की साझेदारी ने भारत को संभाला। जडेजा के बाद जयंत ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 400 के पार ले गए। कोहली के साथ जडेजा और जयंत की साझेदारियां भारत के लिए अहम साबित हुई और इसी कारण भारत को मेहमानों पर बढ़त लेने में मदद मिली। कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 241 गेंदों का सामना किया है और 17 चौके लगाए हैं। OMG: कोहली ने रचा इतिहास, जो रूट के साथ - साथ वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा