Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई टेस्ट मैच में स्पिनरों ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया

मुंबई, 11 दिसम्बर।  भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तकूदसरी पारी में 182 रनों पर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी जीत लगभग तय कर

Advertisement
मुंबई टेस्ट मैच में स्पिनरों ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया
मुंबई टेस्ट मैच में स्पिनरों ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 11, 2016 • 05:21 PM

मुंबई, 11 दिसम्बर।  भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तकूदसरी पारी में 182 रनों पर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी जीत लगभग तय कर ली है। इंग्लिश टीम को पारी की हार बचाने के लिए अभी भी 49 रनों की जरूरत है। भारत ने अपनी पहली पारी में 631 रन बनाए थे। उसे पहली पारी के आधार पर 231 रनों की बढ़त मिली थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 11, 2016 • 05:21 PM
युवराज सिंह की साली है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें

अनुष्का करेगी किसी और से शादी ,खुलासा

Trending

दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयर्सट्रो 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जैक बॉल (2) का विकेट गिरने के साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा की गई। इंग्लिश टीम ने 47.3 ओवरों का सामना किया है। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान एलिस्टर कुक (18), कीटन केंट जेनिंग्स (0), जोए रूट (77), मोईन अली (0), बेन स्टोक्स (18) और बॉल रहे। 

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और जयंत यादव को एक-एक सफलता हासिल हुई।  इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) की शानदार पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 631 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।  झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

Advertisement

TAGS
Advertisement