India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया की पारी संभल गई है। रोहित शर्मा और टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने 50 रनों से अधिक की साझेदारी कर ली है। पहले मैच में मिली असफलता के बाद अंजिक्य रहाणे लय में नजर आ रहे हैं।
अंजिक्य रहाणे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनको इस लय में बल्लेबाजी करता देखना किसी भी क्रिकेट फैंस के लिए काफी आनंदमय होगा। अंजिक्य रहाणे ने अपनी पारी के दौरान दमदार चौके लगाए हैं। अंजिक्य रहाणे के चौकों में खास बात थी उनका अंदाज। रहाणे के चौकों में प्योर टेस्ट क्रिकेट की खनक सुनाई देती है।
रहाणे के इन खूबसूरत चौकों को देखकर आप भी ताली बजाने से खुदको नहीं रोक पाएंगे। वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल, पुजारा और कोहली ने जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया।
WATCH - 4+4 = A Rahane double delight
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Two gorgeous looking shots from the Indian vice-captain & both got him boundaries. Lovely batting from @ajinkyarahane88
https://t.co/awiM2wD2yq #INDvENG pic.twitter.com/gtDELuxdw2