Advertisement

VIDEO: 'PURE TEST CRICKET',अंजिक्य रहाणे के चौके देखकर आत्मा हो जाएगी तृप्त

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा और टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने जबरदस्त साझेदारी की है।

Advertisement
Cricket Image for India Vs England Ajinkya Rahane Two Gorgeous Looking Shots
Cricket Image for India Vs England Ajinkya Rahane Two Gorgeous Looking Shots (Ajinkya Rahane (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 13, 2021 • 01:41 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया की पारी संभल गई है। रोहित शर्मा और टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने 50 रनों से अधिक की साझेदारी कर ली है। पहले मैच में मिली असफलता के बाद अंजिक्य रहाणे लय में नजर आ रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 13, 2021 • 01:41 PM

अंजिक्य रहाणे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनको इस लय में बल्लेबाजी करता देखना किसी भी क्रिकेट फैंस के लिए काफी आनंदमय होगा। अंजिक्य रहाणे ने अपनी पारी के दौरान दमदार चौके लगाए हैं। अंजिक्य रहाणे के चौकों में खास बात थी उनका अंदाज। रहाणे के चौकों में प्योर टेस्ट क्रिकेट की खनक सुनाई देती है।

Trending

रहाणे के इन खूबसूरत चौकों को देखकर आप भी ताली बजाने से खुदको नहीं रोक पाएंगे। वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल, पुजारा और कोहली ने जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया।

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दमदार शतक लगाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद पुजारा के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने अच्छी साझेदारी की थी। रोहित शर्मा और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।

Advertisement

Advertisement