Cricket Image for VIDEO : 'फिटनेस हो तो बेन स्टोक्स जैसी', ना बल्ले से, ना गेंद से; इंग्लिश ऑलराउंडर (Image Credit: BCCI)
भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट में बहुत ही मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। स्पिनर्स की मददगार चेपॉक की पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाज़ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कप्तान जो रूट ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से एक भी ओवर की गेंदबाज़ी नहीं कराई जो कि काफी हैरान करने वाला फैसला था।
हालांकि, चेपॉक टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स बल्ले और गेंद के अलावा भी फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आए। स्टोक्स भारतीय पारी के दौरान हैंड स्टैंड करते हुए देखे गए और देखते ही देखते इस खिलाड़ी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
फैंस को स्टोक्स का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और फैंस उनकी फिटनेस को लेकर मज़ेदार कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं कि सोशल मीडिया पर फैंस स्टोक्स के इस वीडियो पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।