India vs England 3RD T20: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहां इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में 2 बदलाव के साथ उतरी है वहीं टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं। रवि बिश्नोई, आवेश खान, उमरान मलिक के अलावा श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या के अलावा युजवेंद्र चहल को इस मैच के लिए रेस्ट दिया गया है।
इससे पहले खेले गए दोनों टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की थी। ऐसे में अब तीसरे टी-20 मुकाबले में ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया रनचेज कैसे करती है। टॉस के वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे।
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। इससे पहले खेले गए 2 टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने बड़े ही आसानी से मेजबान टीम को शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी। जहां पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच थे वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।