India vs England: Jasprit Bumrah most likely to miss ODI series (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 4 मार्च से खेला जाएगा। इसके बाद टीम को मेहमानों के खिलाफ टी-20 सीरीज और फिर 23 मार्च से वनडे सीरीज खेलनी है।
लेकिन लिमिटेड ओवर सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को रिलीज कर दिया। 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी इस गेंदबाज का नाम भारतीय टीम में शामिल नहीं है और उन्हें आराम दिया गया है।
लेकिन इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार बुमराह अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी दूरी बना सकते हैं। गौरतलब है कि बुमराह ने नीजी कारण का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच से दूरी बनाई थी और अब ऐसी खबरें आ रही है कि वो वनडे सीरीज में भी बुमराह टीम को सेवांए नहीं पाएंगे।