India vs England: भारत के लिए वनडे मैच में डेब्यू कर रहे क्रुणाल पांड्या ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। क्रुणाल पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 187.1 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
इस पारी के बाद क्रुणाल पांड्या काफी ज्यादा भावुक हो जाते हैं और अपने छोटे भाई के गले लगकर फूट फूटकर रोने लगते हैं। हार्दिक भी अपने भाई को गले लगाकर उनक हौंसला बढ़ाते हुए नजर आते हैं। वहीं जब क्रुणाल पांड्या अपने 50 रन पूरे करते हैं तब हार्दिक को स्टैंड में बैठकर अपने आंसू पोछते हुए देखा गया था।
No caption needed..!#KrunalPandya#India #INDvsEND pic.twitter.com/RUdq2ly1nO
— Satham_STR (@SathamSTR_) March 23, 2021
इंटरव्यू के दौरान भी क्रुणाल को भावुक होते हुए देखा गया और उन्होंने कहा, 'यह पारी मेरे पिताजी के लिए है। इस दौरान उनकी आखों में आंसू थे और रोते हुए और वह उसके बाद बोल भी नहीं सके थे। मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही क्रुणाल ने अपने पिता को खोया था।
Hardik Pandya Had Tears In His Eyes When #KrunalPandya Scored The Fifty, Your Father Must Be So Proud Of You pic.twitter.com/pJkk6CFkex
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) March 23, 2021