India vs England Manchester Test Highlights: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कर दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे बनी हुई है।
भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ होने से पहले दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए, जिसके बाद दोनों टीमों की रजामंदी से मुकाबला तय समय पहले ड्रॉ पर खत्म हुआ। बता दें कि जब मैच में 15 ओवर बचे थे तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मुकाबला खेल खत्म करना चाहते थे, लेकिन भारतीय टीम राजी नहीं हुई।
भारत की शुरूआत दूसरी पारी में खराब रही थी और 0 पर ही यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़े।
A Draw that feels like a win for India
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 27, 2025
Live #ENGvsIND Scores @ https://t.co/Edk6y0wQUZ pic.twitter.com/i3JCNjQ9Z7