India vs England 2021: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ओली पोप को कंधे की चोट से उबरने के बाद भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल कर लिया गया है। ओली पोप अगस्त 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों के दौरान घायल हुए थे। पोप को इंग्लैंड की मेडिकल टीम ने मंजूरी दे दी है और वह भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
पोप ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। टीम इंग्लैंड को अपना अंतिम अभ्यास सत्र गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में करना है। ओली पोप के टीम से जुड़ जाने से निश्चित तौर पर टीम को मजबूती मिलेगी और इंग्लैंड के पास भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ज्यादा विकल्प मौजूद होंगे।
23 साल के ओली पोप ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 645 रन बनाए हैं। बता दें कि इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इंग्लैंड को WTC के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को इस सीरीज में 4-0, 3-0 या 3-1 से हराना होगा जो काफी मुश्किल है।