VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने नहीं रोहित शर्मा ने बिछाई थी जीत की बिसात, 'हिटमैन' की कप्तानी का वीडियो वायरल
India vs England: रोहित शर्मा ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टी 20 मैच के अंतिम क्षणों में कप्तानी की थी।
India vs England: रोहित शर्मा ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टी 20 मैच के अंतिम क्षणों में कप्तानी की थी। रोहित शर्मा जिस समय कप्तानी कर रहे ते उस समय मैच रोमांचक स्थिति में था। कप्तान विराट कोहली अपने पैर में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए।
विराट कोहली की अनुपस्थिति में, रोहित इंग्लैंड की पारी के 17 वें ओवर से कप्तानी करते हुए दिखे थे। जिस वक्त रोहित कप्तानी कर रहे थे उस समय इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में थी। सीरीज जीतने के लिए 186 रनों का पीछा करते हुए, इंग्लैंड 16 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना ली थी।
Trending
बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन क्रीज पर मौजूद थे। वहीं ओस के कारण गेंदबाजों को गेंद डालने में दिक्कत हो रही थी लेकिन हित ने कप्तान के रूप में अपना काम पूरा किया। पहली ही गेंद पर, रोहित ने कप्तानी का जौहर दिखाते हुए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जबरदस्त फील्डिंग सेट की और खतरनाक स्टोक्स को पवेलियन भेजा।
#RohitSharma One of the Best & Cool Captain of Indian team after #MSDhoni
— Ram From Rajahmundry(@Laxmiram999) March 18, 2021
Superb Captaincypic.twitter.com/jYgcqQR0JV
इस दौरान रोहित को लगातार शार्दुल ठाकुर को कुछ सलाह देते हुए देखा गया था। वहीं अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने इयोन मोर्गन को भी पवेलियन भेज दिया था। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम किया था वहीं 5 मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है।