Advertisement

बुूमराह की बल्लेबाजी के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, कुछ इस अंदाज में की तारीफ

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के मैदान पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल कर रहे हैं। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाने के बाद बल्लेबाजी में 34 गेंदों का सामना करते

Shubham Shah
By Shubham Shah August 07, 2021 • 17:36 PM
India vs England Sachin Tendulkar reacts after Jasprit Bumrah smokes thunderous pull shot for six of
India vs England Sachin Tendulkar reacts after Jasprit Bumrah smokes thunderous pull shot for six of (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के मैदान पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल कर रहे हैं।

पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाने के बाद बल्लेबाजी में 34 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली।

Trending


इस छोटी पारी के दौरान बुमराह ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन की एक गेंद पर पुल करते हुए शानदार छक्का लगाया। बुमराह की इस बल्लेबाजी की सराहना ना सिर्फ भारतीय फैंस ने की बल्कि भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी बुमराह के लिए तारीफ के दो शब्द कहे है।

तेंदुलकर ने कहा,"भारत को पुछल्लों बल्लेबाजों के दम पर अहम बढ़त मिली है। यह देखना अहम होगा कि इंग्लैंड की टीम यहां से कैसे खेलती है। जसप्रीत बुमराह ने अपनी जिंदगी का बेहतरीन शॉट खेला।"

बुमराह ने 28 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और एक छक्का जमाया। बुमराह ने यह कारनामा पारी के 82वें ओवर में किया।

बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड के 183 रनों के जवाब में भारत ने 278 रन बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement