Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ind vs Eng: 'देर आए दुरुस्त आए', सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर ही बना डाला पचासा

India vs England 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चौथा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सूर्युकमार यादव ने अच्छा

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma March 18, 2021 • 20:13 PM
Cricket Image for Suryakumar Yadav Scored Fifty From Just 28 Balls
Cricket Image for Suryakumar Yadav Scored Fifty From Just 28 Balls (Image Source: Twitter)
Advertisement

India vs England 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चौथा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सूर्युकमार यादव ने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है।

काफी लंबे समय तक इंतेजार करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने वाले सूर्युकमार यादव को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। सूर्युकमार यादव ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया और महज 28 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए।  

Trending


मालूम हो कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर अपनी पारी की शुरुआत की थी।

सूर्यकुमार यादव ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जिस तरह से छक्का मारकर इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला रन बनाया उसने इस बात को साबित कर दिया की क्यों लगातार इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खिलाए जाने की मांग उठ रही थी। मालूम हो कि सूर्युकमार यादव ने दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान डेब्यू किया था। हालांकि उस मैच में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। 


Cricket Scorecard

Advertisement