तीसरे टी- 20 में वाले रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट.. ()
2 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तीसरे और आखिरी टी- 20 में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन स हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। आखिरी टी-20 में बल्लेबाजी मे जहां रैना, धोनी और युवराज ने धमाकेदार पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने कमाल करते हुए 6 विकेट चटककर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता पाई। VIDEO: जब धोनी लाइव मैच में हुए गुस्सा, युजवेंद्र चहल को सुनाई डांट
लेकिन कल हुए मैच में जहां चहल ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया तो वहीं रैना की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसे रैना भूलाना चाहेगें।
आगे क्लिक करके देखें कैसे रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट