Advertisement

तीसरे टी- 20 में वाले रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट..

2 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तीसरे और आखिरी टी- 20 में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन स हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। आखिरी टी-20 में बल्लेबाजी  मे जहां रैना, धोनी और युवराज ने धमाकेदार पारी खेली तो

Advertisement
तीसरे टी- 20 में वाले रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट..
तीसरे टी- 20 में वाले रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट.. ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2017 • 03:31 PM

2 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तीसरे और आखिरी टी- 20 में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन स हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। आखिरी टी-20 में बल्लेबाजी  मे जहां रैना, धोनी और युवराज ने धमाकेदार पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने कमाल करते हुए 6 विकेट चटककर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता पाई। VIDEO: जब धोनी लाइव मैच में हुए गुस्सा, युजवेंद्र चहल को सुनाई डांट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2017 • 03:31 PM

लेकिन कल हुए मैच में जहां चहल ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया तो वहीं रैना की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसे रैना भूलाना चाहेगें।

Trending

आगे क्लिक करके देखें कैसे रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट

 

हुआ ये कि जिस वक्त रैना धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान रैना इंग्लैंड गेंदबाजों को बौना साबित करते हुए छक्के पे छक्का जमाते जा रहे थे। उसी दौरान रैना का एक सिक्स स्ट्रैंड पर बैठे छोटे बच्चे के बाई जांघ पर जा लगी। जिसके बाद तुरंत उस बच्चे को वैन्यू के ही कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के मेडिकल सेंटर पर ले जाकर ईलाज कराया गया।

मेडिकल सेंटर के डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बच्चे के लिए घबड़ाने वाली बात नहीं थी। उसके बाईं जांघ पर गेंद लगी थी जिसके बाद उसे मामूली दर्द हो रहा था। जिसके  बाद हमने प्राथमिक उपचार देकर 10 मिनट बाद उसे फिर से मैच देखने भेज दिया गया। बेंगलौर टी-20 में फिर दिखी खराब अंपायरिंग, केएल राहुल हुए शिकार: VIDEO

गौरतलब है कि सुरेश रैना ने केवल 45 गेंद पर 63 रन की धमाकेदार पारी खेली और अपने शानदार पारी में 5 छक्के जमाने में सफल रहे थे।  

Advertisement

TAGS
Advertisement