IND vs ENG: 'विराट के पास टीम को अकेले अपने कंधों पर ढोने की क्षमता है', किंग कोहली के बचाव में उतरे रवि शास्त्री
India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। अब टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली का बचाव किया है।
India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के क्रिकेटिंग करियर में ऐसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है कि वह इस कदर मैदान पर स्ट्रगल कर रहे हों। विराट कोहली पिछली पांच पारियों में 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं और कुल 89 रन ही बना पाए हैं।
विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म जाने पर उनकी आलोचना भी हो रही है। वहीं अब टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली का बचाव किया है। रवि शास्त्री कप्तान की फॉर्म को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि किंग कोहली कभी भी फॉर्म में आकर सारा कोटा पूरा कर देंगे।
Trending
मिड-डे से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, 'विराट के रन नहीं बनने से मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं है। वह कभी भी फॉर्म में वापस आ जाएंगे और रन बना लेगा। विराट कोहली इस तरह के बल्लेबाज हैं कि वह अकेले ही दो से तीन क्रिकेटर्स के रन बना सकते हैं। सुनील गावस्कर की तरह विराट के पास भी टीम को अकेले अपने कंधों पर ढोने की क्षमता है।'
ICC WORLD T20 2012: फाइनल का तिलिस्म तोड़ने में नाकामयाब हुआ था श्रीलंका, वेस्ट इंडीज बना था T20 का बादशाह - https://t.co/241S4hNDFn @PrabS619 #WIvSL #CricketHistory #T20Cricket
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 14, 2021
मालूम हो कि टीम इंडिया शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हार गई थी। भारत को अपना अगला मुकाबला 14 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेलना है। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।