India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-2 से जीत ली है। इस जीत में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा है और उन्होंने कप्तानी के अलावा बल्ले से भी अपना जौहर दिखाया है। इस वक्त विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो काफी चर्चा में है।
हुआ यूं कि जैसे ही टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाने की तैयारी की, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ईशान किशन को ट्रॉफी सौंप दी और खुद जाकर कोने में खड़े हो गए। ईशान किशन ने इस सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया था। ऐसा पहली बार नहीं है कि विराट कोहली को युवा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए देखा गया है।
विराट को अक्सर सीरीज जीत के बाद कुछ ऐसा ही करते हुए देखा गया है। विराट कोहली अपने एग्रेसन के लिए जाने जाते हैं लेकिन मैच के दौरान युवा खिलाड़ियों से किए गए अपने रवैये के चलते वह फैंस का दिल जीत रहे हैं। चौथे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी।