India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-2 से जीत ली है। पांचवे और फाइनल टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने बड़े मैच में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए जीत की नींव रखी थी।
मैच के दौरान कई मौकों पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को साथ-साथ मंत्रणा करते हुए देखा गया था। वहीं मैच के बाद तो विराट कोहली ने टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को जाकर गले लगा लिया। इस वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। विराट और रोहित ने पहले विकेट लिए 94 रन जोड़े थे।
रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्को की मदद से 64 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 52 गेंदों पर 80 रन बनाए। विराट को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
I mean if this ain’t love... #INDvENG pic.twitter.com/yFh9oAgj3v
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 20, 2021