Advertisement

IND vs ENG: कैमरा लेकर शख्स कर रहा था पीछा, विराट कोहली रुके और मुड़कर पूछा ये सवाल

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से पांचवा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for India Vs England Virat Kohli Stopped Midway And Asked Whats Up
Cricket Image for India Vs England Virat Kohli Stopped Midway And Asked Whats Up (Virat Kohli)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 30, 2022 • 01:14 PM

IND vs ENG: विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा तगड़ी है। टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद भी कैमरे उनका पीछा करता है, विपक्षी टीमें उन्हें निशाना बनाती हैं, और फैंस उनके लिए दीवाने हैं। बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। प्रैक्टिस सेशन के बाद विराट कोहली का एक कैमरा पर्सन ने पीछा किया जब वो और शुभमन गिल वापस जा रहे थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 30, 2022 • 01:14 PM

वीडियो में विराट कोहली को शुभमन गिल के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा जाता है। विराट कोहली अच्छे मूड में नजर आए। करीब एक मिनट तक के इस वीडियो को कैप्चर किए जाने के बाद विराट कोहली अचानक चलते-चलते बीच में ही रुक जाते हैं जबकि शुभमन गिल चलना जारी रखते हैं।

Trending

विराट कोहली रुके और पीछे मुड़कर कैमरापर्सन से पूछा, 'क्या चल रहा है?' इस सवाल को पूछने के बाद विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान थी। 75 सेकंड के इस वीडियो को एजबेस्टन के ट्विटर हैंडल पर कैप्शन के मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'किंग के साथ चलना। मेरी जिंदगी पूरी हो गई है।'

यह भी पढ़ें: विराट शायद नहीं होगा कप्तान, उसका मन कह रहा है- 'मैं फिर कभी कप्तानी नहीं करूंगा'

बता दें कि भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। विराट कोहली, जिन्होंने नवंबर 2019 से शतक नहीं बनाया है वो उस वक्त टीम के कप्तान थे। भारत ने पिछले साल लॉर्ड्स और ओवल में इंग्लैंड को हराकर 15 साल में पहली बार इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीत हासिल करने की कगार पर पहुंची थी। लेकिन, कोविड -19 मामलों ने बढ़ोतरी के बाद पांचवें और अंतिम टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था।

Advertisement

Advertisement