Edgbaston Test: रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव हो जाने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल मुश्किल में है। 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले सीरीज के निर्णायक एजबेस्टन टेस्ट के लिए रोहित खेलेंगे इस बात को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। टीम इंडिया को एक नया सलामी बल्लेबाज खोजना है और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि टीम को चाहिए नया कप्तान।
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली की चाहत है कि रोहित शर्मा अगर रिकवर नहीं होते तो विरा कोहली को कप्तान बनाना ज्यादा उचित होगा। स्पोट्स टुडे के साथ बातचीत के दौरान मोईन अली ने कहा, 'मैं कल रात इस बारे में सोच रहा था। क्योंकि विराट पिछले साल इसी सीरीज से पहले कप्तान थे, मैं शायद इस मैच के लिए उन्हें कप्तानी दे दूं। लेकिन यह स्पष्ट रूप से उनकी ही कॉल होगी।'
मोईन अली ने आगे कहा, 'लेकिन, शायद विराट कोहली कप्तानी नहीं करना चाहेंगे। वह खुश हैं, उनका दिमाग शांत है और उनका मन कह रहा होगा कि मैं अब फिर कभी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी नहीं करूंगा। तो ये मुश्किल हो सकता है कि विराट कप्तानी करें। लेकिन हां, मुझे लगता है कि उन्हें कप्तान बनाना एक अच्छा विचार है। उनके पास अनुभव है और ये भारत के लिए एक बड़ी सीरीज है।'
England's Squad For The Fifth Test Vs India#JamesAnderson #BenStokes #joeROOT #ENGvIND pic.twitter.com/hOSUMNfOta
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 27, 2022
| 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं इंग्लैंड टीम के नए कप्तान, इयोन मॉर्गन ने ले लिया है संन्यास |