Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से खेली जानी है। टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। टी-20 सीरीज में राहुल का बल्ला खामोश रहा था और वह लगातार फ्लॉप रहे थे। केएल राहुल की खराब फॉर्म के सवाल पर विराट कोहली ने बड़े ही मजेदार ढंग से उसका जवाब दिया है।
विराट ने प्रैस कॉन्फ्रैंस में राजेश खन्ना की फिल्म अमर प्रेम का गाना गाते हुए केएल राहुल की फॉर्म से जुडे़ सवाल का जवाब दिया है। विराट ने कहा, 'जब ऐसी बाते होती हैं, तो मेरे दिमाग में एक ही गाना आता है। कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों को कहीं बीत ना जाएं रैना।'
विराट कोहली खिलाड़ियों को मौका देने में विश्वास रखते हैं यही वजह है कि लगातार फ्लॉप होने के बावजूद भी उन्होंने केएल राहुल को टी-20 सीरीज में मौका दिया था। ऐसे में वनडे सीरीज में केएल राहुल खेलेंग या नहीं इस बात पर भी विराट ने काफी हद तक मुहर लगा दी है। केएल राहुल पहले वनडे में आपको नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
#virat kohli pic.twitter.com/dT73AKEklo
— Prabhat Sharma (@PrabS619) March 22, 2021