India vs Ireland 1st T20I Preview : भारत और आयरलैंड के बीच 26 जून (रविवार) और 28 जून (मंगलवार) को दो टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगा। सीरीज के दोनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे और भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें पहली बार 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे से टकराई थी। उसके बाद पिछले 13 साल में दो बार ही दोनों टीमें भिड़ी हैं।
टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई। इसके अलावा आईपीएल 2022 में शानदार राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में मौका मिला है। फिट होकर लौटे सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हुई है।
वहीं आयरलैंड की बात की जाए पॉल स्टर्लिंग अनकैप्ड स्टीफन डोहेनी के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे। मिडल ऑर्डर में एंड्रयू बालबर्नी, गैरेथ डेलानी, और कर्टिस कैम्फर होंगे। गेंदबाजी में हैरी टेक्टर, क्रेग यंग, जॉर्ज डॉकरेल, और लोर्कन टकर हैं।