भारत और न्यूजीलैंड की टीमें बुधवार को विशाखापत्तनम में चौथे टी-20I में आमने-सामने होंगी, जहां मेज़बान भारत की नज़र सीरीज़ में क्लीन स्वीप की ओर एक और मज़बूत कदम बढ़ाने पर होगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक इस सीरीज़ में हर विभाग में न्यूज़ीलैंड पर भारी पड़ी है और तीनों मैचों में उसका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है।
हालांकि, इस दमदार अभियान के बीच टीम मैनेजमेंट के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है, संजू सैमसन का फॉर्म। ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे सैमसन इस सीरीज़ में लय हासिल करने में नाकाम रहे हैं। तीसरे टी-20I में उनका गोल्डन डक पर आउट होना उनकी मुश्किलों को और बढ़ाता है। ऐसे में विशाखापत्तनम का मुकाबला उनके लिए बेहद अहम साबित हो सकता है, क्योंकि टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए उन्हें एक प्रभावशाली पारी की ज़रूरत होगी।
हालांकि, इस मैच से पहले फैंस के मन में मौसम को लेकर सवाल बना हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम भी मैच के लिए अनुकूल रहने की संभावना है। आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और नमी का स्तर लगभग 69 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, लेकिन राहत की बात ये है कि बारिश की कोई आशंका नहीं है। इसका मतलब है कि फैंस को बिना किसी रुकावट के पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलेगा।