India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपनी फील्डिंग से भी सभी का ध्यान खींचा है।
14वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन ने बुलेट थ्रो से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट को रनआउट किया। ईशान किशन विकेटकीपर हैं लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने यह रनआउट किया वह देखने लायक था। टिम सेफर्ट बहुत तेजी से दौड़ लगाए थे लेकिन वक्त रहते वह क्रीज पर नहीं पहुंच पाए और विकेट उखड़कर ऋषभ पंत के हाथ में आ गया।
ईशान किशन की फील्डिंग देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित हुए और उन्हें गले से लगा लिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया के दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े।
— Cricsphere (@Cricsphere) November 21, 2021