Advertisement

VIDEO: ईशान किशन का बुलेट थ्रो, ऋषभ पंत के हाथ में आ गया उखड़ा स्ंटप

India vs New Zealand: टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपनी फील्डिंग से भी सभी का ध्यान खींचा है।

Advertisement
Cricket Image for India Vs New Zealand Ishan Kishan Brilliant Fielding To Runout Tim Seifert Watch V
Cricket Image for India Vs New Zealand Ishan Kishan Brilliant Fielding To Runout Tim Seifert Watch V (India vs New Zealand)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 21, 2021 • 10:43 PM

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपनी फील्डिंग से भी सभी का ध्यान खींचा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 21, 2021 • 10:43 PM

14वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन ने बुलेट थ्रो से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट को रनआउट किया। ईशान किशन विकेटकीपर हैं लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने यह रनआउट किया वह देखने लायक था। टिम सेफर्ट बहुत तेजी से दौड़ लगाए थे लेकिन वक्त रहते वह क्रीज पर नहीं पहुंच पाए और विकेट उखड़कर ऋषभ पंत के हाथ में आ गया।

Trending

ईशान किशन की फील्डिंग देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित हुए और उन्हें गले से लगा लिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया के दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन ने 29 और श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 111 रनों पर सिमट गई।

Advertisement

Advertisement