india vs new zealand t20i series full schedule and teams (Google Search)
16 जनवरी,नई दिल्ली। जनवरी के अंत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए दोनों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम 20 जनवरी को लिमिटेड ओवर और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 24 जनवरी और दूसरा टी-20 26 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क, चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम और पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला माउंट मौनगनुई के बे ओवल मैदान में खेला जाएगा।
यह सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे से खेले जाएंगे।