भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे टी20 मुकाबले में बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, एमएस धोनी रचेंगे इतिहास
तिरुवनंतपुरम में मंगलवार खेले जाने वाले अंतिम और निर्णायक टी-20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा है। सोमवार को यहां जोरदार बारिश के बाद यह खतरा
#7 तीसरे टी20 में टॉस के साथ ही न्यूजीलैंड टीम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगी। ये न्यूजीलैंड का 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा। कीवी टीम टी20 में 100 मैच खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन जाएगी। इस लिस्ट में सबसे आगे पाकिस्तान की टीम है जिसने 120 मैच खेले है और दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम जिसने 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
#8 टीम इंडिया कभी तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा मैच नही हारी है। चार बार उसने जीत हासिल की है। जबकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज का तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
Trending
#9 टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ने के लिए कीवी बल्लेबाज मार्टिन गु्प्टिल को 35 रन की दरकार है। इस मामले में 2140 रन के साथ ब्रैंडन मैकुलम पहले और 1943 रन के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।