भारत बनाम न्यूजीलैंड के तीसरे टी20 मुकाबले में बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, एमएस धोनी रचेंगे इतिहास
तिरुवनंतपुरम में मंगलवार खेले जाने वाले अंतिम और निर्णायक टी-20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा है। सोमवार को यहां जोरदार बारिश के बाद यह खतरा
तिरुवनंतपुरम में मंगलवार खेले जाने वाले अंतिम और निर्णायक टी-20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा है। सोमवार को यहां जोरदार बारिश के बाद यह खतरा और भी बढ़ गया है। हालांकि दर्शक इस रोमांचक निर्णायक मुकाबले को देखने के दर्शक काफी रोमांचित है। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बनते हैं, आइए डालते हैं इन पर एक नजर।
#1 महेंद्र सिंह धोनी 17 रन बनाते ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 16000 रन पूरे कर लेंगे। वह ये कारनामा करने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (34357 रन), राहुल द्रविड़ (24208 रन) ,सौरव गांगुली (18575 रन), औऱ वीरेंद्र सहवाग (17253 रन) ये कारनामा कर चुके हैं।
Trending
#2 टीम इंडिया आज तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की द्विपक्षीय सीरीज नही हारी है। भारत ने अब तक तीन टी20 मैचों की पांच सीरीज खेली है जिसमें चार में उसे जीत मिली है और एक सीरीज ड्रॉ रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज बारिश के कारण ड्रॉ हुई थी । भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत
#3 न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 11000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 41 रन की दरकार है। वह ये काम करने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें और दुनिया के 65वें क्रिकेट बन जाएंगे। उनसे पहले कीवी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग, नैथन एस्टल, ब्रैडन मैकुलम और रॉस टेलर ये कारनामा कर चुके हैं।