भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे टी20 मैच से पहले आई बुरी खबर, इस कारण रद्द हो सकता है मुकाबला
तिरुवनंतपुरम, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के आयोजन को केवल 24 घंटे बाकी रह गए हैं और ऐसे में सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने इस मैच के आयोजन
तिरुवनंतपुरम, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के आयोजन को केवल 24 घंटे बाकी रह गए हैं और ऐसे में सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने इस मैच के आयोजन को खतरे में डाल दिया है। दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
Trending
न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार शाम सात बजे से अंतिम और निर्णायक टी-20 मैच खेला जाएगा, जिसके 40,000 से भी अधिक टिकट बिक चुके हैं।भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत
गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम के दर्शकों में इस मैच के प्रति उत्साह बेहद अधिक है, क्योंकि 1988 के बाद यहां पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। तिरुवनंतपुरम में पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच 25 जनवरी, 1988 को वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया था।
दोनों टीमें रविवार रात को तिरुवनंतपुरम पहुंच गई हैं और लीला कोवालम लक्जरी होटल में रह रही हैं। भारी बारिश के कारण खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास रद्द कर दिया।