Asia Cup 2025: India vs Oman के मैच में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड, सूर्यकुमार-अभिषेक सहित कई खिलाड़ी (Image Source: Twitter)
India vs Oman Stats Preview Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम पहले ही सुपर 4 राउंड के क्वालीफाई कर चुकी है और ओमान की टीम बाहर हो चुकी है।
भारतीय टीम ने अपने पहले दो मुकाबलों में यूएई और पाकिस्तान को हराया है और वह अब जीत की हैट्रिक के साथ अगले राउंड में जाना चाहेगी। वहीं पहली बार एशिया कप खेल रहे ओमान जीत का खाता खोलना चाहेगी। बता दें कि भारत-ओमान की टीम के बीच कभी कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है।
इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।